आजकल के समय में देखते है की बड़े परिवारों का सिलसिला धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है अब छोटे परिवार हो रहे है। परिवार छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि हर इंसान को खुश एवं खुशहाल जीवन बिताने के लिए एक परिवार का होना बहुत ही जरूरी है। और हमलोग क्या कर रहे है कि अपने काम मे इतना व्यस्त होते जा रहे है कि परिवार को जरा भी ध्यान नहीं देते न ही अच्छे से खुश रख पाते। अब तो आ गया है मोबाइल सब लोग इसी में लगे है जिससे और भी हम परिवार से मानसिक रूप से दूरियां बन रही है। इसी के बारे आज हम इस पोस्ट पर चर्चा करेंगे कि किस प्रकार हम अपने परिवार को खुश रख सकते है। यहां पर बड़ा सवाल यह है कि ' परिवार किसे कहते है? ' उत्तर- अगर गहराई से सोचा जाए तो परिवार की परिभाषा देना थोड़ा कठिन है।क्योंकि माता पिता और बच्चे के अलावा और भी लोग घर के परिवार हो जाते है। परिवार शब्द अंग्रेजी भाषा के " Family " शब्द का हिन्दी रूपांतर है। अंग्रेजी शब्द " Family " लैटिन भाषा के शब्द " Famulus " से निकला है। " Famulus " शब्द का अर्थ एक...
Motivation story and quotes , love story, inspirational and motivational story, short love story, motivation quotes