Best motivational शायरी भाग्य से जितनी उम्मीद करोगे वह उतना ही निराश करेगा,कर्म में जितना विश्वास रखोगे उतना ही आपको उम्मीद से ज्यादा देगा।। जिंदगी जबरजस्त है ऐसे जबरजस्ती से न जिये बल्कि जबरजस्त तरीके से जिए। जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना संघर्ष का कोई महान नहीं होता जबतक न पड़े छेनी हथौड़ी की चोट तब तक पत्थर भी भगवान नहीं होता।। दुनिया को अक्सर वे लोग बदल देते है, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नही समझती। रूकावटे अती है सफलता की रहो में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वो मंजिल पा ही लेते है जो हार नहीं मानता।। रात सुबह का इंतजार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतजार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आंनद लिया करो, क्योंकि जिंदगी कभी वक़्त का इंतजार नहीं करती ।। हालात ऐसे न होने दे कि हौसला बदल जाए, बल्कि हौसला ऐसा रखे की हालत बदल जाए।। मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हु मै, मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मै।। जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,जिसे लोग कहते है तुम यह काम नहीं कर सकते। रास्ते भी जिद्दी हैं, हौसले भी जिद्दी है, देखते है कल क्या होगा क्योंक...
Motivation story and quotes , love story, inspirational and motivational story, short love story, motivation quotes