Best motivational शायरी
- भाग्य से जितनी उम्मीद करोगे वह उतना ही निराश करेगा,कर्म में जितना विश्वास रखोगे उतना ही आपको उम्मीद से ज्यादा देगा।।
- जिंदगी जबरजस्त है ऐसे जबरजस्ती से न जिये बल्कि जबरजस्त तरीके से जिए।
- जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना संघर्ष का कोई महान नहीं होता जबतक न पड़े छेनी हथौड़ी की चोट तब तक पत्थर भी भगवान नहीं होता।।
- दुनिया को अक्सर वे लोग बदल देते है, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नही समझती।
- रूकावटे अती है सफलता की रहो में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वो मंजिल पा ही लेते है जो हार नहीं मानता।।
- रात सुबह का इंतजार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतजार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आंनद लिया करो, क्योंकि जिंदगी कभी वक़्त का इंतजार नहीं करती ।।
- हालात ऐसे न होने दे कि हौसला बदल जाए, बल्कि हौसला ऐसा रखे की हालत बदल जाए।।
- मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हु मै, मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मै।।
- जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,जिसे लोग कहते है तुम यह काम नहीं कर सकते।
- रास्ते भी जिद्दी हैं, हौसले भी जिद्दी है, देखते है कल क्या होगा क्योंकि मेरे हौसले भी जिद्दी है।
- लहरों से डर कर भाग जाने वाला नौका कभी पार नहीं होता, और कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।
- महफ़िल भी रोएगी हर दिल भी रोएगा डूबेगी कस्टी मेरा शाहिल भी रोएगा, इतना प्यार बटूंगा ऐ मेरे दोस्त मेरे मरने के बाद मेरा आशिक तो क्या मेरा कातिल भी रोएगा।।
- बरसात से मुलाकात यूं ही नहीं होती धरती को धूप में झेलना पड़ता है, सोहरत के शिखर पर चड़ने के लिए कभी घुटनों के बल भी चलना पड़ता है।
- सफलता आपका परिचय पूरी दुनिया को कराती है ,जबकि असफलता दुनिया का परिचय आपसे कराएगी।
- सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखाई पड़ता है।
- अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए कि आपकी जीवनी सुनकर दूसरे लोगो को महान कार्य करने के लिए प्रेरणा मिले।।
- किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता, संसार में पानी से सरल कुछ भी नही है किन्तु उसका बहाव बड़ी बड़ी चट्टान भी तोड़ देती है।।

Comments
Post a Comment