आजकल के समय में देखते है की बड़े परिवारों का सिलसिला धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है अब छोटे परिवार हो रहे है। परिवार छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि हर इंसान को खुश एवं खुशहाल जीवन बिताने के लिए एक परिवार का होना बहुत ही जरूरी है।
और हमलोग क्या कर रहे है कि अपने काम मे इतना व्यस्त होते जा रहे है कि परिवार को जरा भी ध्यान नहीं देते न ही अच्छे से खुश रख पाते। अब तो आ गया है मोबाइल सब लोग इसी में लगे है जिससे और भी हम परिवार से मानसिक रूप से दूरियां बन रही है। इसी के बारे आज हम इस पोस्ट पर चर्चा करेंगे कि किस प्रकार हम अपने परिवार को खुश रख सकते है।
यहां पर बड़ा सवाल यह है कि ' परिवार किसे कहते है?' उत्तर- अगर गहराई से सोचा जाए तो परिवार की परिभाषा देना थोड़ा कठिन है।क्योंकि माता पिता और बच्चे के अलावा और भी लोग घर के परिवार हो जाते है।परिवार शब्द अंग्रेजी भाषा के " Family " शब्द का हिन्दी रूपांतर है। अंग्रेजी शब्द " Family " लैटिन भाषा के शब्द " Famulus " से निकला है। " Famulus " शब्द का अर्थ एक ऐसे शब्द से लगाया जाता है जिसमे माता, पिता, बच्चे, नौकर तथा यहां तक कि दास भी शामिल किये जाते है।
अब हम जानेंगे वो नियम जिससे हम परिवार को खुश रख सकते है-
हमेशा खुश दिखना
अगर हम परिवारों के सामने खुश एवं स्वस्थ दिखेंगे तो घर के सभी सदस्य भी हमेशा खुश रहेंगे। किसी प्रकार का टेनसं या तनाव नहीं रहेगा इसलिए हमें अपने आप को ज्यादा से ज्यादा खुश एवं स्वास्थ्य रखना होगा ताकि हमारे परिवार भी ज्यादा से ज्यादा खुश और तनावमुक्त रह सके।
संस्कारों को अपनाए
अक्सर हम अपने घरों में छोटे-छोटे बातो पर घर के बड़े और छोटे लोगो पर चिल्ला पड़ते है बत्मिजी से पेश आने लगते है जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें घर के सभी लोगो को आदर-सम्मान करना चाहिए हम जो कुछ भी बोले अपने बातो पर शहियम रखकर बोले। बड़े लोग को आदर- सम्मान और प्रणाम करिए छोटे बच्चों एवं भाईयो को ढेर सारा प्यार दे तभी हमारा परिवार खुश रह पाएगा।
लड़ाई-झगडे़ से दूर रहे
ये लड़ाई झगडे अक्सर बड़े परिवारों में ज्यादा देखने को मिलते है क्योंकि काम के प्रति हिस्का हिस्की होने लगते है। हमे किसी काम को लेकर या किसी भी बात को लेकर झगड़ना नहीं चाहिए क्योंकि इसका बुरा असर घर के बच्चो पर पड़ता है। अगर किसी बात का चिंता है तो उसे आपस में सुलझा लें और आपका कोशिश रहे कि परिवार में खुशी एवं शांति बनाए रखें।
पैसो की बचत करे
परिवार में लोग कभी कभी जरूरत से ज्यादा ही किसी समान पर खर्च कर देते है जो कि गलत है हमें उतना ही पैसे खर्च करना चाहिए जिससे कि अनुभव हो कि यह काम इतना पैसे में हो जाएगा। परिवार को दुःख से, बीमारियों से, अपातकालीन में बचाने के लिए पैसे बहुत जरूरत होती है , पैसे की कब, कहां और कैसे जरूरत पड़ जाए ये कोई नहीं जनता इसलिए लोग कहते है कि पैसे की बचत करना बहुत जरूरी है।
त्योहारों को साथ में मनाए
त्योहार खुशियों का माहौल होता है अगर हम सब परिवार एक साथ मिलकर किसी भी त्योहार को मनाए तो उसका उत्साह और अंदाज ही अलग होता है।त्योहार के मौके पर घर के सभी सदस्यों को अपने अपने कमो से छुट्टी लेकर घर आ जाना चाहिए ताकि सभी सदस्य एक साथ मिलकर त्योहार का मजा ले सके। जब लोग एक दूसरे के चेहरे पर हस्ता खिलता और मुस्कुराता हुआ देखेंगे तो बहुत ही सुकून महसुस होता है।
इसे पढ़े:- 21 best good habits
मोबाइल से थोड़ा दूर रहे
आजकल तो मोबाइल इतना फेमस हो गया है कि हर आदमी के हाथ मे हैं और सारी दिन मोबाइल के साथ टाईम पास करते बिता दे देते है। जबकि हमे ऐसा नहीं करना चाहिए अगर टाइम पास ,मस्ती करना ही है तो क्यों ना हम परिवार के साथ करे ताकि हम परिवार साथ भी जुड़े रहेंगे और उनलोगो को भी अच्छा लगेगा। जरूरी बात है कि अगर मोबाइल है तो हमें उसमे एक परिवार के साथ जोड़ने वाली फैमिली ग्रुप बनाएं और उसमे एक दूसरे से बाते करे फोटो शेयर करे,इससे हम महसूस होगा की हम परिवार के साथ जुड़े है।
छोटे-छोटे ज़रूरतो को पूरा करे
हमारे परिवार के छोटे एवं बड़े लोगो की कुछ छोटी छोटी जरुरते होते है (जैसे- जलेबी,समोसे, चाट,फुचुका आदि बाजारू छटपटा खाना एवं कुछ नए अच्छे कपड़े इत्यादि) लेकीन किसी से कह नहीं पाते अगर हम उस जरूरत को पूरा कर पाएंगे तो बहुत ही अच्छा फील होगा और हमारा परिवार भी बहुत खुश होंगे।
परिवार के साथ घूमने जाना
अक्सर हम देखते है कि परिवार में महिलाए सिर्फ घर के कामों में ही उलझि रहती है एवं बच्चों के देख रेख में और बच्चे भी घर मे ही खेलते रह जाते है।जबकि उन्हें भी कहीं घूमने जाने का मन करता है ऐसे में हमे एक दीन छुट्टी लेकर या छुट्टियों पर प्लान बनकर परीवार के साथ ट्रिप पर जाना चाहिए ताकि उन्हें भी दुनिया देखने का मौका मिल सके।
तो दोस्तो आपको इस पोस्ट को पढ़कर कुछ आईडिया लग गया होगा कि परिवार में कैसे और किस प्रकार रहना चाहिए। मै आसा करता हु की आप अपने परिवार में बहुत खुश होंगे।अगर आपको ऐसा लगत की ऐसे पड़कर दूसरो का भी परीवार खुश रह सकता है तो कृपया इसे शेयर करे ताकि और भी लोग अपने परिवार को खुश रख सके।


Comments
Post a Comment