लड़के और चतुर साँप की कहानी। hindi moral story motivational story एक ऐसा लड़का जिसका कद तो बहुत छोटा था लेकिन बहुत ही नेक दिल एवम् उच्च विचार रखने वाला लड़का था। जिसका नाम उल्लास था वह अपने घर कि तरफ जा रहा था तभी उसकी नज़र सड़क किनारे एक पत्थर मे दबे सांप पर पड़ा। सांप को पत्थर मे दबे हुए देख उल्लास को बहुत दया आ गई। वह गया और जल्द ही वहां से जाकर पत्थर को हटाया और साँप से पूछा तुम यहाँ कैसे इस पत्थर के नीचे दब गए थे? साँप बोला मै एक चूहे को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रहा था, चूहा तो भाग निकला पर मैं इस पत्थर मे फंस गया। साँप बोला मुझे बहुत तेज भूख लगी है मै तुम्हे खाऊँगा। तब उल्लास ने कहा तुम ऐसा कैसे कर सकते हो मैने तो तुम्हरा जान बचाया हूँ और तुम मुझे ही खाना चाहते हो । आखिरकार बहुत देर वाद-विवाद के बाद लड़का अन्य तीसरे व्यक्ति से न्याय मांगने के लिए गया। तभी उन्हे एक सियार दिखाई दिया। उसे वे सारी बात बताकर न्याय करने के लिए कहा -सियार ने सोचा अगर साँप लड़के को मारेगा तो उसे भी खाने को मिलेगा। उसने तुरंत साँप के पछ मे फ...
Motivation story and quotes , love story, inspirational and motivational story, short love story, motivation quotes