एक सफल किसान की कहानी-
एक नेक दिल का बहुत मेहनती किसान आदमी था। जो अपने काम के प्रति जागरूक था वो बहुत मेहनत से अपने खेतो की रक्षा करता ,बीज बोता था, फसल उगता था, काटता था और उसे बेचकर पैसे कमाता था । किसान बहुत मेहनती और ईमानदार था वो दूसरों का भला भी करता था। किसान के पास एक ऐसा समय आया जिससे फसलों को बेचने के बाद उसके पास बहुत पैसे हो गए ।वो सोचने लगता है कि इतने पैसो का क्या करूं?
फिर तुरन्त उसके दिमाग में आया कि मै और जमीनें खरीद लेता हूं ताकि ज्यादा से ज्यादा अनाज पैदा हो सके किसान खेत लें लेता है अब किसान के पास ढेर सारा खेत हो जाता है ज्यादा खेत हो जाने के कारण किसान को दोगुना मेहनत करना पड़ता था जिससे कि किसान थक जाता था। किसान थोड़ा आराम किया और सोचा कि क्यों न काम करने के लिए एक आदमी को रख लिया जाए जिससे कि मेरे काम में मदद करेगा और इसके बदले मै उसे सैलरी दूंगा ।
इसे पढ़े:- अमीर आदमी की कहानी।
तो उसने इंटरव्यू लिया चार लोगो का कहा की तुम मेरे साथ मेरे खेतो में काम करने में सहायता करोगे मै तुम्हे सैलरी दूंगा। किसान ने सवाल पूछा कि तुम लोग एग्रीकल्चर के बारे में क्या जानते हो और मेरे काम में कैसे सहायता कर सकते हो?
तीन लोगो ने अलग अलग जवाब दिए लेकिन किसान उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था तीनों को रिजेक्ट कर दिया। किसान ने चौथे से पूछा कि तुम कैसे करोगे ? आदमी ने बोला कि मै कुछ नहीं जानता बस जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मै सो जाऊंगा। किसान को इसके जवाब समझ नहीं आया लेकिन इस अटपटे जवाब से किसान ने उसे काम पर रख लिया। अब दोनों खूब मेहनत से खेतो में काम करते, खेतो मे बीज डालते उसे उगाते और बेचते थे सब कुछ अच्छे से चल ही रहा था कि तभी
एक दिन किसान दौड़ते दौड़ते गया उस आदमी के पास जिसे वो काम पर रखा था क्योंकि बहुत तेज तूफान आने वाला था उसे लगा कि फसल खराब हो जाएंगे और जितने भी जानवर खुले है वे सब भाग जाएंगे किसान सोचा कि फटाफट इसे निपटा लिया जाए। जब उस आदमी के पास किसान गया तो वह सो रहा है और बोला की अरे पागल आदमी तू सो रहा है बहुत तेज आंधी आ रही है कुछ तो कर फसल हटा नहीं तो खराब हो जायेगी पता नही मैंने किस आदमी को काम पर रख लिया
किसान:- अबे उठ पता नही की तेरा नौकरी क्या है बहुत तेज आंधी आया है ।
आदमी:- मैंने तो कहा ही था जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मै सो जाऊंगा।
फिर किसान ने सोचा कि जबतक में इसके मुंह लगूंगा तबतक मैं सारा काम कर लूंगा मैं खुद ही जाकर सब काम निपटा देता हू। जब किसान खेत में गया तो देखा कि यहां का सारा फसल बांधकर अच्छे से बहुत बडिया तरीके से रख दिया था और उसने सारा इंतजाम एवं चौकीदारी अच्छे से कर रखा था ।
आदमी:- मालिक आप सो जाइए मैं पहले से सब काम निपटा के रखा हूं चिंता की कोई बात नही।
किसान बहुत खुश हुआ
किसान को अब समझ में आया उसके उत्तर का मतलब क्या था। जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मै सो जाऊंगा इसका मतलब यह है कि जब परेशानी आयेगी तब काम करने की जरूरत नही है काम हमेशा परेशानी आने से पहले खत्म कर लेना चाहिए।
मुझे आशा है कि इस कहानी को पढ़कर आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा और आपको इससे प्रेरणा मिला होगा कि हमें आगे अपने जिंदगी में क्या करना चाहिए।


Comments
Post a Comment