एक लड़का और एक लड़की की रुला देने वाली सच्चा प्रेम कहानी।true love story in hindi
एक लड़का जो अपने जीवन में काफी खुश था और वह रोज पढ़ाई करने के लिए काॅलेज भी जाया करता था। जब वह पढ़ाई करके घर आता था तो अपने मोबाईल में Facebook चलाने लगता है।Facebook चलाने के दौरान ही उसे किसी लड़की का friend request का massage आता है। वह लड़का तुरंत उसे accept कर लेता है और Facebook पर ही massage से बाते करना शुरु कर देता है। लड़का जब भी अपने कॉलेज से घर आता है तो
वह Facebook वाली लड़की से बाते करने लगता है। बहुत दिनों तक ऐसे ही बाते करता, धीरे धीरे उनदोनों में प्यार की भावना जगता है और कुछ समय के बाद वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगते है , बस हरदम मजाक मस्ती और एक दूसरे के प्रति इज्जत एवं भावनाओ को समझना सब फोन पर ही होता था लेकिन वे दोनों कभी भी एक दूसरे से मिले नहीं। एक साल तक वे दोनों फोन पर ही बाते किए फिर दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए सोचाआखिरकार वो समय आ ही गया जब दोनों पार्क में मिले, दोनों एक दूसरे को चंद सेकेंड तक देखते रह गए फिर दोनों मे ढेर सारी मीठी मीठी बाते हुए दोनों एक दूसरे को काफी पसंद किए। एक ऐसा समय आया जब दोनों एक कमरे में बिल्कुल अकेले थे लड़की बिल्कुल दर गई ,अकेली लड़की को देखने के बावजूद भी लड़का ऐसा कुछ ग़लत काम नहीं करता है जिससे लड़की के भावनाओं को ठेस पहुंचे फिर लड़का, लड़की से बोलता है
डरो मत मैं मोहब्बत दिल से करता हु जिस्म से नहीं लडके के इतना कहने के बाद लड़की उसके बातो से इंप्रेस हो जाती है इसके बाद अपने अपने घर चले जाते है। उन दोनों में प्यार और भी गहरा हो जाता है। फिर एक दिन लड़का और लड़की ने शादी करने का फैसला किया लेकिन वे भागकर शादी नहीं करना चाहते थे। मम्मी-पापा को लड़की ने सब कुछ बता दिया।
लड़की के पापा ने लड़के को बुलाया बात करने के लिए और बोले कि मैं अपनी लड़की की शादी तुमसे नहीं करा सकता। तुम्हारा समाज अलग है और मेरा अलग, अगर मै शादी कर भी दूं तो मेरी समाज में बदनामी होगी और मैं तुम्हारे बारे कुछ जानता भी नहीं हूं, मैं ये शादी नहीं कर सकता हो सके तो तुम मेरी लड़की को भूल जाओ और कहीं दूसरे जगह चले जाओ।
लड़का, लड़की के पापा का प्यार देखकर दिलथाम कर बोला- पापा जी चिंता मत करिए मै आपकी लड़की से शादी नहीं करूंगा और आपका फर्ज है कि आप अपनी लड़की के लिए अच्छा जीवन साथी देखो। आपकी लड़की और आपकी इज्जत वैसी ही पवित्र है जो पहले थी। मैं मेरे मन से खुश हु की हमने ऐसा कुछ ग़लत नही किया कि जिससे आप शर्मिंदा हो।
लड़का बोला:- मैं उसे भुला तो नहीं सकता हूं उसे रोज याद करूंगा लेकिन उसे कभी नहीं बताऊंगा आप चिंता मत करिए। अपनी बेटी की शादी की तैयारी शुरु कीजिए, मैं आपकी इज्जत नहीं उछलूंगा। अब से मै उससे कभी भी नहीं मिलूंगा।
लड़की ये सरी बाते चुपके से सुनकर रोने लगती है और अपने पापा से बोली:- मैं उससे प्यार करती हूं हमने सोचा कि आप हमारे रिश्ते से राजी हो जाएंगे इसलिए हमने भागकर शादी नहीं की जिससे की आपकी समाज में बदनामी हो। पापा ये लड़का बहुत अच्छा है इसने आज तक मुझे छुआ भी नहीं है और मेरी हर बात मानता है।
लड़का भी वही खड़ा था और लड़की से बोलता है कि मुझे मर कर देना हमें लगा कि हम पापा को मान जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका, हो सके तो तुम मुझे भूल जाओ अब आंसू मत बहाओ पगली वरना मुझे भी रोना आ जाएगा।
ये सब देख लड़की के पापा के अखों में आंसू भर आते है और बोलते है:- बेटी मैं समाज की वजह से डर गया था मुझे नहीं पता था कि वो तुम्हारी इतनी फिक्र करता है और तुम दोनों ने मेरी इज्जत बचाई रखी , मुझे माफ़ कर दो अब मैं तुम दोनों की शादी धूमधाम से कराऊंगा।
कहते है कि प्यार अगर लड़का और लड़की के दिल से गहरा हो तो पूरी कायनात लग जाती है मिलाने के लिए। दोस्तो ये कहानी कैसी लगी कमेंट करे।


Comments
Post a Comment