Skip to main content

आदमी और उसके दोस्त गदहे की कहानी। Hindi short story

एक आदमी और उसके दोस्त गदहे की कहानी। Hindi short story


ये कहानी एक ऐसे आदमी की है जो दिन-रात अपने मेहनत की कमाई से ही अपना गुजर-बसर करता था। वो शारीरिक बल की भुजाओं से ही मेहनत मजदूरी करता और उसके बदले उस आदमी को पैसे मिल जाते थे। जो उसे पैसे मिलते थे उसमें से थोड़ा खर्च करके थोड़ा बचाकर रख लेता था ताकि भविष्य में काम आ सके।   

एक दिन की बात है जब आदमी काम कर रहा था तो अचानक गिर गया फिर लोगो ने उसे उठाया। आदमी तुरंत अपना काम छोड़ डॉक्टर के पास गया और अपनी समस्या बताई। डॉक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नही आपके शरीर में थोड़ा कमजोरी हो गया है जिसके वजह से आप अचानक गिर गए थे। 

डॉक्टर ने कुछ दवा दिया फीर वह आदमी अपने घर चला जाता है। दवा खाने के बाद आदमी सोचने लगत है कि अब तो मेरे शरीर कमजोर हो गए है जिससे कि कुछ काम भी नहीं कर सकता। फिर वह सोचा की बचाए हुए पैसे से मैं एक गदहा ले लेता हूं जिससे मैं लोगो का सामान ढोकर ले जाऊंगा तो इसके बदले मुझे पैसे मिल जाएंगे और हमें काम भी कम करना पड़ेगा।


आदमी बाजार जाता है और सुंदर-सा एक गदहा खरीदकर अपने घर लाता है और अगले दिन ही दोनों आदमी, गदहे को लेकर काम करने के लिए चले जाते है। गदहा और आदमी प्रतिदिन काम पर जाते और जो पैसे मिलते उससे खाना खरीदकर पेट भर खाते और उस गदहे को भी खिलता था।


धीरे-धीरे उन दोनों में काफी लगाव होने लगा गदहा अपने मालिक की हर बात मानता था और मालिक(आदमी) भी उसे रोज समय से भर पेटभर खाना खिलाता था। वे दोनों अपने जिंदगी से बहुत खुश थे ।


एक समय की बात है जब आदमी अपने गदहे को लेकर जंगल में लकड़ियां लाने जा रहा था। जंगल में थोड़ी ही दूर चलता है तभी गदहा एक बड़े गढ्ढे में गिर जाता है, गदहा बहुत प्रयास करता है गढ्ढे से बाहर आने का लेकिन फिर भी नहीं निकल पता है और आदमी बहुत प्रयास करता अलग-अलग उपाय सोचता है बाहर निकालने का लेकिन वे बार-बार असफल हो जाता है।


आदमी बहुत परेशान हो गया और हार मानकर वहीं बैठकर रोने लगता है। वह सोचता है अब यह बाहर नहीं निकल सकता इसे इसी में दफन कर देना चाहिए ताकि कोई जानवर मारकर खा न जाए। आदमी को थोड़े ही दूरी पर मिट्टी का ढेर लगा दिखता है वह जाता है और थोड़े-थोड़े मिट्टी लाकर उस गढ्ढे में डालने लगता है


चौंकाने वाली बात तो यह है कि जब आदमी मिट्टी डाल रहा होता है तो गदहा उस मिट्टी के सहारे धीरे-धीरे बाहर निकल रहा था आदमी उसे बाहर आता देख बहुत खुश होने लगा और जब गदहा गढ्ढे से बाहर आता है तो गदहे के ऊपर लकड़ियां लादकर अपने घर की ओर चल देते है।


                     दोस्तो, ये कहानी आपको बहुत ही पसंद आया होगा की किस प्रकार आदमी अनजाने में ही अपने गदहे की जान बचाई अगर आपको यह पूरी कहानी पसंद आई हो तो कृपया शेयर कर दे।



Comments

Popular posts from this blog

बाउंसर परिवार का बिरयानी होटल ओपनिंग। bauncer parivar ka biryani hotal opening

बाउंसर परिवार का बिरयानी होटल ओपनिंग। bauncer parivar ka biryani hotal opening बेलापुर नामक गांव में रोहन नाम का एक लड़का रहता था। रोहन के पिता की इच्छा थी कि उसका बेटा पढ़-लिखकर मैनेजर बने, लेकिन वह बहुत लापरवाह होने के कारण मां-बाप उसे बहुत समझाते थे पर वह सुनता ही नहीं था।  रोहन चोरी छिपे पिताजी की नजर से बचकर घर के लॉकर में से पैसे ले जाकर खर्चा कर देता था। यह देख उसके के पिताजी रोहन के दोस्त,  रॉकी और वंशी को बुलाकर अपना सारा दुख बताते हैं । यह सुनकर रॉकी बोला हां अंकल अभी तो थोड़ा ज्यादा ही लापरवाही करने लगा है वो हमारे बताने पर भी नहीं सुन रहा और कहता है सिर्फ एमएलए ही तो बनना है,  ऐसा ही बन जाऊंगा बस अच्छे कपड़े और महंगी गाड़ी रही तो बन जाऊंगा। पार्टी वाले खुद आकर टिकट देंगे मुझे,  ऐसा कहता है तब रोहन के पिताजी बोले -  क्या करूं बेटा घर में शादी के उम्र की लड़की है मेरी उम्र बढ़ रही है यह सारी दौलत क्या करेगा वो पता नहीं यह सोचकर डर लगता है।   वंशी बोला - हां अंकल इसकी ऐसे ही हरकत को ध्यान में रखकर अपने गांव का एक कम मेंबर बिरजू है ना वो इसके प...

अहंकारी मूर्तिवाला की कहानी best inspirational story

अहंकारी मूर्तिवाला की कहानी hindi short story:- बहुत समय पहले की बात है, एक गांव में एक मूर्तिकार ( मूर्ति बनाने वाला ) रहता था| वह ऐसी मूर्तियां बनता था, जिन्हें देख कर हर किसी को मूर्तियों के जीवित होने का भ्रम हो जाता था । आस-पास के सभी गांव में उसकी कलाकारी का चर्चा था, लोग उसकी मूर्तिकला के दीवाने थे ! इसीलिए उस मूर्तिकार को अपनी कला पर बड़ा ही घमंड था। जीवन के सफर मे एक समय एसा भी आया जब उसे लगने लगा की अब उसकी मृत्यु होने वाली है, वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएगा ! उसे जब लगा की जल्दी ही उसकी मृत्यु होने वाली है वह परेशानी में पड़ गया ! यमदूतों को भ्रमित करने के लिए उसने एक योजना बनाई ! उसने हुबहू अपने जैसी दस मूर्तियां बनाई और खुद उन मूर्तियों के बीच जाकर बैठ गया ! यह भी पढ़े:- जादूगर की कहानी यमदूत जब उसे लेने आए तो एक जैसी ग्यारह आकृतियों को देखकर दंग रह गए| वे पहचान नहीं कर पा रहे थे की उन मूर्तियों में से असली मनुष्य कौन है ! वे सोचने लगे अब क्या किया जाए ! अगर मूर्तिकार के प्राण नहीं ले सके तो सृष्टि का नियम टूट जाएगा और सत्य परखने के लिए मूर्तियों को तोड़ा  गया त...

21 best good habits manners

  21 ऐसे सुविचार जो आपको कभी किसी के सामने झुकने नहीं देगी। 21 good habits manner 1. लगातार दो बार से अधिक किसी को कॉल न करें। यदि वे आपकी कॉल नहीं उठाते हैं, तो मान लें कि इस वक्त उनके पास कुछ महत्वपूर्ण कार्य है। 2. उधार लिया धन पहले लौटाएँ और दूसरे व्यक्ति के याद दिलाने या माँगने का इन्तजार ना करें !  यह आपकी ईमानदारी और अच्छे  चरित्र को दर्शाता है। 3. किसी में हमेशा कमियॉ ना निकाला करे। अगर आपको कोई चीज या वस्तु थोडा़ सा भी पसंद हो तो उसकी प्रशंसा कीजिए ताकि सामने वाला व्यक्ति खुश रहे। 4. किसी से बेवजह ज्यादा सवाल पे सवाल ना पूछे और किसी के सामने ज्यादा बक-बक ना करे। 5. आप हमेशा अच्छे विचारों को सोचे।  इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़का है या लड़की, सीनियर है या जूनियर। आप सार्वजनिक रूप से किसी के भी साथ अच्छा व्यवहार करें। 6. यदि आप किसी दोस्त के साथ होटल में खाना खाते हैं, और वह अभी भुगतान करता है, तो अगली बार आप भुगतान करने का प्रयास करें। 7. विभिन्न प्रकार के विचारों का सम्मान करें।  याद रखें कि आपके लिए जो 6 दिख रहा है वो सामने से आने वाले लोगों को 9 ...