डाकू अंगुलिमाल की अद्भुत कहानी- एक नगर था जिसका जिसका राजा बिम्बिसार था और उसी नागर में आश्चर्यजनक व्यक्ति था । राजा बिम्बिसार से उसका अवैर था राजा उस व्यक्ति का सब कुछ छीन लिया फिर वह व्यक्ति जंगल में चला गया वहां जाकर व्यक्ति न प्रतिज्ञा ली कि मै एक हजार व्यक्ति को मारूंगा। वह व्यक्ति नौ सौ निनानवे(999) को मार चुका था उतने को मारने के बाद उंगली काट कर माला पहनता था इसलिए नगर के लोग उसे डाकू अंगुलिमाल कहने लगे। जिस जंगल में रहता था अंगुलिमाल उस जंगल का रास्ता ही बंद कर दिया नगर वालो ने और वहां लिख दिया कि इस रास्ते पर जाना मना है क्योंकि अंगुलिमाल रहता है 999 लोगो को मार चुका है सिर्फ एक का इंतजार कर रहा है उसका प्रण है 1000लोगो को मारने का। नगर के सभी लोग डरा हुआ था अब तो राजा भी वहां जाने से डरते थे। डाकू अंगुलिमाल की मां कभी कभी मिलने जाती थी जब सुना की 999 को मार दिया है तो उसकी मां भी जाना बंद कर दिया सोची की कही प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए मुझे ही न मर दे। पूरा नगर डरता था अंगुलिमाल के नाम से, नागर वालो ने बोला-अब क्या होगा ? ...
Motivation story and quotes , love story, inspirational and motivational story, short love story, motivation quotes