मूर्तिकार की कहानी।Hindi short story murtikar ki- एक गांव में बेहद खूबसूरत मूर्ति बनाने वाला मूर्तिकार रहता था। जिसका नाम जगदीश था। वह वर्षों से एक झोपड़ी में मूर्तियां बनाया करता और उसकी मूर्तियां भी बाजार में खूब बिकता था फिर बाद में पिछले कुछ समय से उसकी मूर्तियां बाजार में बिकना कम हो गया फिर भी वह हार नहीं मानता था। जगदीश प्रतिदिन जंगलों में जाता और दो-तीन पत्थर उठा कर ले आता अपनी छोटी सी झोपड़ी में और रोज मूर्तिया बनाया करता। एक दिन उसके झोपड़ी में उस गांव के सरपंच आते है और जगदीश से बोले- ओ भाई जगदीश कैसा चल रहा है काम? जगदीश:- राम राम सरपंच साहब, काम तो ठीक ठाक ही चल रहा है लेकिन कुछ समय से ग्राहक ही नहीं आ रहे। सरपंच :- बस इतनी सी बात, तुम्हारी परेशानी अभी दूर कर देता हूं। हमारे गांव में एक शिव का नया मंदिर निर्माण हो रहा है और उस मंदिर में शिवजी की मूर्ति स्थापित करना है गांव वाले चाहते है की वो शिव जी की मूर्ति तुम बनाओ जिसके लिए तुम्हे उचित दाम भी मिलेगा। जगदीश(खुशी से):- बहुत बहुत धन्यवाद सरपंच साहब। मैं आज से ही मंदिर के लिए सुंदर मूर्ति बनाना शुरू कर ...
Motivation story and quotes , love story, inspirational and motivational story, short love story, motivation quotes